



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के क्षेत्र में पड़ने बाला झरना मेला का का सरकारी डाक प्रखंड मुख्यालय फुल्लीडुमर में तीन या चार जनवरी 2026 को समय करीबन 11 बजे से लेकर 01 बजे के अन्तराल में क्या ली जायेगी इक पूर्व डाक लेने बाले व्यक्तियों को सरकारी नियमों को पालन करना अनिवार्य होगा इच्छुक व्यक्ति वनदोवस्ती शर्तों पर भाग ले सकते हैं , सुरक्षित रासी 78303/ डाक वक्ता को डाक में भाग लेने को लेकर पूर्व में निर्धारित जमा रासी का 10% जमा राशि 7830/ प्रखंड नाजीर के पास जमा करना अनिवार्य होगा जो व्यक्ति डाक लेने में असफल होगा उसे उन्हें सुरक्षित राशि वापस कर दिया जायेगा डाक लेने के पूर्व सक्षम पदाधिकारी के द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र,आवास प्रमाण पत्र,एवं सैरात का बकाया राशि प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा इस बात की जानकारी फुल्लीडुमर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह के द्वारा दिया गया है।










