जल संसाधन विभाग के डिवीजन एक और दो के अवर प्रमंडल कार्यालय में पिछले एक वर्षों से लटका है ताला।

0
91



Spread the love

नहीं बैठते हैं सहायक अभियंता, अवर प्रमंडल पदाधिकारी का कार्यालय बना वन्यजीवों का बसेरा।

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- जल संसाधन विभाग के अधीनस्थ शीर्ष कार्य अवर प्रमंडल कार्यालय गंडक बराज का कार्यालय शीर्ष कार्य प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस कार्यालय में डिवीजन एक और दो का कार्यालय चलता है। शीर्ष कार्य अवर प्रमंडल कार्यालय परिसर वर्तमान में उपेक्षित है। कार्यालय परिसर में झाड़ियां उग आई है। यह कार्यालय वर्तमान में वन्य जीवों का बसेरा बन चुका है। फिलहाल एक साल से इस कार्यालय में कोई काम नहीं हो रहा है। प्रश्न यह उठता है कि आखिर सहायक अभियंता जो डिवीजन एक और दो में कार्यरत थे आखिर वह कहां पर कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं। जांच पड़ताल के बाद यह सामने आया कि पाया फिलहाल डिवीजन एक और दो का कार्यालय का संचालन कहीं भी नहीं हो रहा है। जो भी काम विभाग का है वह कार्यपालक अभियंता कार्यालय से निष्पादन किया जाता है। विभागीय के सूत्रों के अनुसार डिवीजन एक और दो के सहायक अभियंता फिलहाल वाल्मीकिनगर में कार्यरत हैं। लेकिन अभी कहां पर काम करते हैं, इस संबंध में किसी भी कर्मचारियों को पता नहीं है। विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता का यह एक जीता जागता उदाहरण है कि पूर्व में विभाग के कार्यों का निष्पादन के लिए जिस कार्यालय में काम होता था और नियमित रूप से सहायक अभियंता काम करते थे वह आज विभाग के उदासीनता के कारण बंद पड़ा है। कार्यालय में फिलहाल ताला लगा हुआ है, और परिसर में घास पतवार और कचरे का अंबार लगा हुआ है। साथ ही उसमें रखे अभिलेखों का कोई भी देखरेख करने वाला नहीं है।

बोले स्थानीय लोग: जल संसाधन विभाग के शीर्ष कार्य अवर प्रमंडल का कार्यालय डिवीजन एक में कार्यरत सहायक अभियंता सुजीत कुमार एवं डिवीजन 2 के सहायक अभियंता अमरेश गौतम का कार्यालय से अनुपस्थित रहने को लेकर, वाल्मीकिनगर निवासी, सुरेश कुमार, उमेश चंद्र, प्रेम कुमार, अशोक कुमार एवं सुनील कुमार ने बताया कि इससे वाल्मीकिनगर की छवि धूमिल हो रही है। जल संसाधन विभाग में बहुत से ऐसे कार्य हैं जो अब तक लंबित हैं। विभाग के कर्मी ही शिथिलता बरतेंगे तो हालात बद से बदत्तर होता चला जाएगा। स्थानीय लोगों को यह भी पता नहीं है कि, कौन से विभाग का कार्य कहां किया जाता है। कौन से अभियंता किस कार्यालय में कार्यरत हैं इसके बारे में दूसरों से पूछना पड़ता है।

बोले कार्यपालक अभियंता: शीर्ष कार्य अवर प्रमंडल कार्यालय में ताला लटके रहने के बाबत पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता शीर्ष कार्य प्रमंडल इकबाल अनवर ने बताया कि अभी अवर प्रमंडल कार्यालय का काम मेरे कार्यालय में होता है। उस कार्यालय भवन का जिर्णोद्धार कराना है। बहुत जल्द वहां सहायक अभियंताओं द्वारा कार्य निष्पादन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here