



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के अमरपुर थाना क्षेत्र मे बरसों पुराना प्रसिद्ध झरना देवी मंदिर मेला प्रांगण मे फुल्लीडुमर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह विहार राज्य जिला परिषद संघ के प्रदेश अध्यक्ष। विश्वजीत दीपांकर के द्वारा अपने कोटा पन्द्रमी वित्त आयोग योजना से 200 फीट गहरा 6 इंच मोटा बोरींग कराते हुए शुद्ध पेय जल की आपूर्ति कराते हुए प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी 2026 को लगने वाला मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर पेय जल की पूर्ण व्यवस्था कर दी गयी है। उद्घाटन समारोह में उपस्थित मेला समितियों के सदस्यों एवं काफी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जीप सदस्य दीपांकर ने कहा की मुझे इस बात की काफी खुशी हो रही है की मेला प्रांगण में पेय जल की पूर्ण आपूर्ति हो जाने से मेरा में आने वाले श्रद्धालुओं को अब कभी भी किसी भी वक्त पानी पिने की अ सुविधा नहीं होगी इस मेला प्रांगण में इससे पहले भी कयी बार बोरींग कराने को लेकर कयी जगहों पर काफी प्रयास किया गया था लेकीन खाली हाथ लौटना पड़ जाया करता था इस बार झरना देवी के आशीर्वाद से बोरींग करने के पूर्व झरना देवी मंदिर में पुजा अर्चना करते हुए देवी को बली देते हुए कार्य को शुभारंभ करने पर बोरींग कार्य में पूर्ण सफलता मिल गयी है जो बहुत बड़ी कुर्सी की बात देवी के आशीर्वाद से प्राप्त हुई है ।इस मोके पर पूर्व मुखिया कैलाश विहारी,,ब्रजेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह, मंटु राय, सतीश राय ,विपीन मरांडी, रामबरन कुमार,सोनू कुमार,संजय कुमार, पंचानंद, अविनाश कुमार,बबलू मरांडी,रघु मूर्मू,इसके अलावे भी काफी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग झरना बन देवी के मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे।










