



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के तेलिया पहाड़ पंचायत के अनुसुचित टोला के लौगांय गांव में शनिवार को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के मूर्ति पर जद यू के अनुसुचित जाती के ज़िला अध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री सदस्य अजय भारतीय अन्य साथियों के साथ 69 वा महापरिनिर्वाण दिवस मनाते हुए माल्या अर्पण किया गया साथ ही इस दिवस के अवसर पर संविधान प्रस्ताव भी पड़ा गया साथ ही संविधान शपथ लिया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय भारती द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बाबा साहेब के विचारों को रखा साथ ही शिक्षा की ओर बढ़ने को लेकर संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर अर्जुन दास , कामेश्वर दास ,भीम दास ,नकुल दास ,अपील दास , विरेन्द्रर दास,मनोरी दास , ब्रह्मम दास ,नीरो दास ,मीना देवी ,भावेश दास के कलावे भी अनुसूचित जाति के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।










