बांका बेलहर मुख सड़क सलैया मोड़ पर आटो और मोटरसाइकिल में जोरदार हुआ टक्कर एक का घटना स्थल पर मृत्यु एक गंभीर जख्मी।

0
42



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका बेलहर मुख सड़क सलैया मोड़ फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओटो और मोटरसाइकिल के जोर दार टक्कर में मोटरसाइकिल चालक सहीत पिछे बैठे लोग बुरी तरह ज़ख़्मी होगया जिसमें एक की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गया है साथ ही एक बुरी तरह से जख्मी हो गया है जिसे स्थानीय लोगों के मदद से सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है जिसका हालत गंभीर बताया जा रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बेलहर थाना क्षेत्र के रघुनाथ पूर पंचायत के केन्दुआ झरना गांव का बताया जा रहा है जो बडका मूर्मू का लड़का कनदू मूर्मू उम्र लगभग पच्चीस साल जिसका घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गया है साथ ही एक जो गंभीर स्थिति में बताया गया है उसका नाम रामचन्द्र हेंब्रम उफ्र नेता जी पिता दुआ हेंब्रम बताया गया है ।इस दुखद घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है दोनों साथी सुधा बताया गया है माता पिता भाई बहन पत्नी के अलावे अन्य परी जनों का रो रो कर बुरा हाल हो राहा है बताया गया की दोनों किसी आवश्यक कार्य से बांका गया हुआ था वापस घर लौटने के दौरान संध्या हो जाने पर मोड़ पर आटो के रौशनी आंख पर पड़ जाने से चालक असंतुलन को दिया और मोटरसाइकिल को में टक्कर हो गया जिस कारण यह घटना हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here