



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के पिपराकुटी गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में चरघरिया गांव निवासी 55 वर्षीय नंदकिशोर प्रसाद की मौत हो गई। यह हादसा आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर से हुआ, जिसमें दूसरे बाइक चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, नंदकिशोर प्रसाद अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी।

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने बताया कि दूसरी बाइक चालक ने गलत दिशा से आकर टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार हेतु दोनों घायलों को बगहा रेफर कर दिया। बगहा ले जाते समय रास्ते में नंदकिशोर प्रसाद ने दम तोड़ दिया।
दुर्घटना में घायल दूसरे व्यक्ति की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी चंद्रभूषण महतो के 28 वर्षीय पुत्र धनेश्वर महतो के रूप में हुई है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है। मृतक नंदकिशोर प्रसाद अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्रियां छोड़ गए हैं। उनके परिवार में एक पुत्र अभी अविवाहित है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही वाल्मीकिनगर पुलिस दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।










