बगहा। बगहा एसडीएम डॉ0 अनुपमा सिंह के दिशा निर्देश के आलोक में अवैध नर्सिंग होम संचालकों पर लगाम कसने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। जिसमें अवैध रूप से संचालित किए जाने वाले फर्जी अस्पतालों पर कार्यवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पतालों को सील किया जा रहा है। वावजूद इसके क्षेत्र में फर्जी अस्पतालों का संचालन रुकने का नाम नही ले रहा। मामला बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र का है जहां चौतरवा में अवैध रूप से संचालित हो रहे रामचंद्र हॉस्पिटल को विगत 26 नवम्बर 2022 को पतिलार पीएचसी प्रभारी द्वारा सील कर दिया गया था।किन्तु सील किये जाने के वावजूद भी रामचन्द्र हॉस्पिटल में चोरी छुपे मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा था, जिसकी गुप्त सूचना स्वास्थ्य विभाग को लगी तत्वरित कर्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचे पतिलार पीएचसी प्रभारी एसएन महतो ने अस्पताल में छापेमारी किया, जहां ऑपरेशन की गई एक महिला मरीज बरामद की गई। वही अचानक हुई छापेमारी को देखते ही हॉस्पिटल संचालक फरार हो गया। पीएचसी प्रभारी डॉ0 एसएन महतो ने बताया कि सील किये गए हॉस्पिटल को बिना अनुमति संचालित करने की सूचना मिल रही थी जिसको लेकर पुनः छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन की गई महिला को एम्बुलेंस द्वारा बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। तथा मौजूद हॉस्पिटल स्टाप रिजवान अंसारी के बयान पर डॉक्टर नेजामुद्दीन अंसारी तथा संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही मंगलवार को बगहा एक सीओ अभिषेक आनंद द्वारा ऑपरेशन थियेटर समेत तीन कमरों को सील कर दिया गया है। बता दें कि पीएचसी प्रभारी डॉक्टर एसएन महतो द्वारा पिछले महीने चौतरवा में अवैध रूप संचालित अर्पिता हॉस्पिटल को भी सील किया जा चुका है। किन्तु चौतरवा में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड व जांच घर का संचालन धड़ल्ले से जारी है।