बगहा/भितहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भितहा थाना की पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान न्यायलय के वारंटी थाना क्षेत्र के सुरेश भर पिता घुराई भर ग्राम भरपटिया हरिकिशुन पटेल पिता बंगाली पटेल, रमेश पटेल पिता रामपत पटेल, भिखारी पटेल पिता इमरित पटेल, प्रभु पटेल पिता पहवर पटेल चारों ग्राम गुलरिया टोला घाघवा एवं कुर्की वारंटी प्रसाद धोबी उर्फ़ रामप्रताप पिता बिक्रम ग्राम भुइधरवा सभी थाना भीतहा जिला प0चम्पारण को गिरफ्तार किया गया है सभी गिरफ्तार वारंटी को बगहा न्यायालय भेजा गया है। वही छपामारी के दौरान एस सी/एस टी के प्राथमिकी अभियुक्त प्रदीप यादव पिता तूफानी यादव तथा अनिल यादव पिता बेचू यादव दोनों ग्राम हथुअहवा मुजा टोला थाना भीतहा जिला प0 चम्पारण को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय भेजा जा रहा है।