बगहा/चौतरवा। केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना व अन्य सरकारी योजना के वैसे लाभुकों का जिनका खाता एनपीसीआई से लिंक नही हुआ है उन लाभुकों का खाता खोलने का कार्य जारी है। लगूनाहा चौतरवा पंचायत के कॉमन प्लॉट चौतरवा में मंगलवार को शिविर लगाकर छूटे हुए लोगों का खाता खोला गया । कृषि समन्वयक महेंद्र कुशवाहा ने बताया कि लगुनाहा चौतरवा पंचायत में 175 लाभुकों के खाता में कई प्रकार की त्रुटि के कारण एन पी सी आई से नहीं जुट पाया था। जिसके लिए शिविर लगाकर खाता खोलने का कार्य जारी है। अबतक 28 लाभुकों का खाता खोला जा सका है। मौके पर मनु कुमार वर्मा,बुलेट यादव जुड़े रहे।