बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर प्रखंड में 14 वर्षीय युवक को चाकू लगने से मौत हो गई है। बताते चलें कि यह घटना डैनमरवा पंचायत के वार्ड नंबर 10 की है। नाबालिक की पहचान 14 वर्षीय नासिर अली उर्फ नसरुल्ला पिता बदरे आलम वार्ड नंबर 10 के रूप में हुई है। वही घटनास्थल से धान के पुआल के पूजवट के अंदर से लगभग 14 इंच लंबा और 1.5 चौड़ा चाकू पुलिस के द्वारा बरामद कीया गया है वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपीत 18 वर्षीय शहजाद आली पिता सदरेआलम खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नही चल सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।