मानपुर से शेषनाथ कुमार की रिपोर्ट..
नरकटियागंज/मानपुर। स्कूल जा रहा बच्चा गिरा पुल के नीचे मामला नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के मैनाटांड के सहनौला गांव के समीप की है जहाँ पढ़ने जा रहे एक 12 वर्ष के बालक की नहर में गिरने से घायल हो गया है। वही स्कूल जा रहा बालक जाकिर आलम पढ़ने जा रहा था जो मानपुर थाना के कमलानगर के पथलहिया पुल के पास भिंड के कारण बालक पुल के नीचे गिर गया, गिरने के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे से बालक को बाहर निकाला जिसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जिसकी प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बताया कि कमर में चोटे आई है।