हर घर तिरंगा मोटर साइकिल रैली का आयोजन।

0
227



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर।  एसएसबी21वीं वाहिनी बगहा द्वारा तपेश्वर संबित राउत, (कमांडेंट) के नेतृत्व में हर घर तिरंगा” मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया । सुशांत कुमार सरोज पुलिस अधीक्षक बगहा के कर कमलों द्वारा एसपी कार्यालय बगहा से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली बगहा-एक रामपुर, हरनाटांड़, संतपुर सोहरिया, दरुआबारी, लक्ष्मीपुर, ठाढ़ी होते हुए, नदी घाटी योजना स्कूल वाल्मिकीनगर समापन किया गया जिससे एसएसबी 21 वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र के हर गांव को जोड़ा जा सके। हर घर तिरंगा रैली जवान, स्थानीय जनता पत्रकार विशिष्ट व्यक्ति स्कूली बच्चों ने जोश के साथ प्रतिभाग किया तिरंगे की शान और बलिदान की गाथा गूंजती रही देशभक्ति के नारों से पूरा वातावरण गुंजामयान हो उठा l जगह जगह स्थानीय जनता विशिष्ट व्यक्तियों एवं स्कूली बच्चों के द्वारा रैली का भव्य स्वागत किया गया ।

स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया

“हर घर तिरंगा” अभियान का मुख्य उद्देश्य के बारे में सभी को अवगत कराया गया 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी देशवासी में उत्साह और देशभक्ति की भावना यह लोगों को सक्रिय होकर हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया । तिरंगे के प्रति गहरे प्रेम और सम्मान था l हर घर तिरंगा अभियान पूरे देश को एक सूत्र में पिरोता है और एकता का संदेश देता है। अभियान केवल झंडा फहराने तक बल्कि यह देश के वीर शहीदों और उन लोगों को श्रद्धांजलि देने का भी एक तरीका है, जिन्होंने देश की आजादी और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया है।

“हर घर तिरंगा रैली” के शुभारंभ एवं समापन के अवसर पर सुशांत कुमार सरोज पुलिस अधीक्षक बगहा, कुमार देवेंद्र, बगहा रणजीत कुमार, अमित कुमार वनों के परिक्षेत्र अधिकारी , सुमन सिंह (मुखिया प्रतिनिधि) लक्ष्मीपुर रमपुरवा, प्रमोद सिंह (पूर्व मुखिया) वाल्मीकिनगर, मनोज कुमार( प्रकृति प्रेमी) सुमन देवी, सेल्फ हेल्प ग्रुप, तपेश्वर संबित राउत (कमांडेंट) 21वीं वाहिनी SSB बगहा, भोलानाथ, (उप कमांडेंट) 21वीं वाहिनी, भूषण चंद्र रॉय (उप कमांडेंट) 21 वीं वाहिनी, विवेक सिंह दांगी सहा. कमांडेंट, 21वीं वाहिनी , जिशनु एम.सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) 21वीं वाहिनी, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here