वाल्मीकिनगर में 120 अदद प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, एक गिरफ्तार।

0
270



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर। इंडो-नेपाल सीमा वाल्मीकिनगर पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी के जवानों ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पाई है। एसएसबी 21वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से ओनेरेक्स कफ सीरप की 120 छोटी बोतलें बरामद की गई हैं।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के रानीनगर निवासी प्रशांत कुमार पुन पिता यम प्रसाद पुन के रूप में हुई है। एसएसबी जवानों ने तस्कर को उस वक्त पकड़ा, जब वह नशीली दवाओं को कार में छुपा कर नेपाल की सीमा में ले जाने की कोशिश कर रहा था। इस बाबत औषधि निरीक्षक कन्हैया सिंह ने बताया कि यह एक संयुक्त सिरप है जिसमें कोडीन फॉस्फेट (खांसी की दवा) और ट्रिप्रोलिडाइन हाइड्रोक्लोराइड (एलर्जी रोधी) शामिल हैं। यह अनुसूची एच1 दवा है, जिसका अर्थ है कि इसे केवल चिकित्सीय देखरेख में ही लिया जाना चाहिए तथा इसे पंजीकृत चिकित्सक के पर्चे के बिना नहीं बेचा जा सकता।

वाल्मीकिनगर पुलिस की कार्रवाई

वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर ने बताया कि तस्कर को एसएसबी जवानों के द्वारा पकड़े जाने के बाद थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को पहले से अधिक सख्त किया गया है। गश्त को खासकर रात के समय बढ़ा दिया गया है ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा खुली सीमा का फायदा न उठाया जा सके। पुलिस और एसएसबी के बीच समन्वय से गश्त और चौकसी को प्रभावी बनाया गया है।भारत-नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने में सफलता हाथ लगी है। एसएसबी 21वीं बटालियन के जवानों ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इसमें कोडीन फॉस्फेट व ट्रिप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड जैसे प्रतिबंधित नशीले रसायन पाए गए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह सिरप वाल्मीकिनगर स्थित एक दवा दुकान से खरीदी थी और नेपाल में सप्लाई करने की तैयारी में था। इस कार्रवाई में आरोपी के पास से एक बिहार नंबर की कार बरामद की गई है। इस तस्करी में प्रतिबंधित कफ सिरप सीमा पार (नेपाल) ले जाने की तैयारी थी, लेकिन सतर्क जवानों ने इसे समय रहते दबोच लिया।गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है। यह बरामदगी इलाके में तस्करी के प्रयासों के लिए एक बड़ा झटका है। तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने और उनके अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है। बताते चलें कि
कफ सिरप, नेपाल में एक प्रतिबंधित नशीला पदार्थ है। इसे अक्सर भारत से नेपाल तस्करी के जरिए पहुंचाया जाता है, और वहां इसकी भारी मांग है।नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसएसबी सतर्क है और इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

यह घटना इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ती सुरक्षा व्यवस्था का प्रमाण है। एसएसबी और स्थानीय पुलिस के समन्वय से तस्करी और असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here