




बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया के माधोपुर में इफको नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डी०ए०पी० तरल आधारित इफको किसान मित्र समूह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ० रमेश कुमार ,प्रबंधक,इफको पटना, विशिष्ट अतिथि डॉ ० सौरभ दुबे ,वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ,कृषि विज्ञान केंद्र , माधोपुर , श्री सुजीत कुमार ,उप क्षेत्र प्रबंधक की अध्यक्षता शत्रुध्न सिंह पैक्स अध्यक्ष माधोपुर , एवं सुनील कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष , रूलही, मझौलिया के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में 60 किसानों ने भाग लिया।
डॉ. रमेश कुमार ने नैनो उर्वरक की जानकारी दी नैनो उर्वरक प्रयोग के बारे में बताया साथ ही साथ किसानों को इफको के नए उत्पाद नैनो जिंक एवं कॉपर के बारे में विस्तृत जानकारी दी । डॉ. सौरभ दुबे द्वारा धन के फसल में कीट रोकथाम एवं विभिन्न कीटनाशकों के बारे में जानकारी साझा किये। श्री सुजीत कुमार ने नैनो उर्वरक से मिल रहे लाभ के बारे में किसानों को जानकारी दी एवं माइक्रो न्यूट्रिएंट के अधिक से अधिक प्रयोग के पर विशेष जोर दिये | कार्यक्रम के उपरांत 50 प्रगतिशील किसानों को डेमोंस्ट्रेशन किट नैनो यूरिया प्लस नैनो डीएपी नैनो जिंक सागरिका तरल वितरित किया गया।