थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विदाई समारोह का हुआ आयोजन, रत्नेश कुमार का पदोन्नति होने के बाद हुआ तबादला।

0
310



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रत्नेश कुमार को पुलिस प्रशासन द्वारा पदोन्नति दे दी गई है। अब वे सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर कार्य करने के लिए पुलिस जिला बगहा में अपना योगदान देंगे। रत्नेश कुमार के इंस्पेक्टर बनने के बाद वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुंवर के नेतृत्व में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्थानीय लोग भी शामिल हुए । शांत एवं सौम्य विचार के अधिकारी को उनके आने वाले जीवन में स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की। अपने पदोन्नति और तबादले के बाबत रत्नेश कुमार ने बताया कि वाल्मीकि नगर की जैसी प्राकृतिक सुंदरता है, वैसा ही यहां के लोग भी हैं। यहां की यादें हमेशा मेरे साथ रहेगी।थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि रत्नेश कुमार मेरे समक्ष के अधिकारी बन गए हैं। इनका व्यक्तित्व हमेशा दूसरों को आकर्षित करने में मददगार रहा है। अपने कर्तव्य पर यह हमेशा हाजिर रहने वाले अधिकारी हैं। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर उदय नारायण सिंह, पंकज कुमार, दिलीप कुमार, समाजसेवी उपेंद्र सिंह सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here