ग्रामीण पथ सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम शिलान्यास को लेकर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन।

0
236



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर । वाल्मीकिनगर में स्थित वाल्मीकि सभागार (कन्वेंशन सेंटर) में सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग के तहत माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 12 मई एवं 17 जुलाई 2025 को पश्चिमी चंपारण जिले में 8716 करोड़ की लागत से ग्रामीण पथ सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत जिन पथों का कार्यारंभ, शिलान्यास किया गया था , उसके अनावरण को लेकर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने की। इस जन संवाद कार्यक्रम में वाल्मीकिनगर विधानसभा के 500 से अधिक ग्रामीण एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत व दीप प्रज्वलन किया गया। कन्वेंशन सेंटर हाल में उपस्थित 500 लोगों को संबोधित करते हुए ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि केवल पश्चिमी चंपारण जिले को ग्रामीण कार्य विभाग के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 1100 करोड़ की राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार के विकास के लिए जब भी कोई काम शुरू किए हैं तो वह धरती वाल्मीकिनगर ही है। जिसे नमन कर योजनाओं की शुरुआत की है। आने वाले विधानसभा चुनाव में विकास पुरुष और न्याय के साथ है सबके लिए एक समान काम करने वाले नीतीश कुमार को एक बार और मौका दें, ताकि विकास की गाड़ी सरपट दौड़ती रहे। कन्वेंशन सेंटर हॉल में विनय बिहारी ने अपने गीतों व शायरी से उपस्थित मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का मन मोह लिया।

मनोर नदी पर जल शुरू होगा 270 मीटर लंबे पुल का निर्माण

वाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चंपापुर बरौली पंचायत के लोगों द्वारा वर्षों से मांग की जाने वाली मनोर नदी पर पुल की मांग पूरी हो गई है। 29.6 करोड रुपए की लागत से बनने वाली पूल का काम अगस्त महीने में ही शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही 18 करोड़ की लागत से देवरिया तरूअनवा पंचायत के पुल का निर्माण भी शुरू किया जाएगा।

शिक्षा, चिकित्सा और महिला सशक्तिकरण मुख्यमंत्री का सपना

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने 20 सालों में सुशासन की सरकार द्वारा कराए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सबसे बड़ा सपना बिहार की शिक्षा चिकित्सा और महिलाओं के सशक्तिकरण का रहा है। उसमें सफलता भी हासिल हुई है। महिलाओं को 35% आरक्षण देने का काम मुख्यमंत्री ने किया है। साइकिल योजना से लेकर पोशाक योजना तक मुख्यमंत्री का ही देन है। 2005 से पूर्व जंगल राज्य में नरसंहार की फैक्ट्री चल रही थी। उसे फैक्ट्री को बंद करने का काम नीतीश कुमार ने किया।

जन संवाद कार्यक्रम में शामिल वरीय नेताओं एवं अधिकारियों में मुख्य रूप से लौरिया विधायक विनय बिहारी, नागरिक परिषद के महासचिव छोटे सिंह, नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, मुख्य अभियंता जय किशोर ठाकुर, अधीक्षण अभियंता अमन प्रकाश, जदयू नेत्री पलक भारती, वाल्मीकिनगर विधानसभा प्रभारी अजय कुमार कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रभात रंजन, सुरेश कुमार गुप्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here