




पर्यटकों के आगमन से वाल्मीकिनगर होगा गुलजार
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर, मंगुराहां एवं गोबर्धना वन क्षेत्र में कल से नए पर्यटन की शुरुआत हो रही है। इसके लिए वन विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वन भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों के जंगल सफारी को वन विभाग के अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखा रवाना किया जाएगा। पर्यटन सत्र शुरू होने से पूर्व जंगल कैंप को आज से रंग बिरंगी फूलों के माल मालाओं से सजा, गर्मजोशी के साथ वन कर्मियों के द्वारा नए पर्यटन सत्र की शुरुआत शुरुआत की जाएगी। पर्यटन सत्र शुरू होने को लेकर जंगल कैंप में कार्यरत कर्मियों सहित सफारी चालकों एवं नेचर गाइडों में खुशी का माहौल है। लगभग 4 महीने के बाद वाल्मीकिनगर सहित जंगल कैंप में रौनक लौटने वाली है। पिछले चार महीनों से जंगल कैंप सहित वन क्षेत्र के इलाके पर्यटकों के बिना सुनसान पड़े हुए थे। व्यापारियों के व्यापार पर भी प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा था।
वन मार्गों के साथ-साथ व्यू प्वाइंट को किया गया ठीक
वन विभाग के तरफ से पर्यटन सत्र शुरू होने से पूर्व जंगल मार्ग में बने गड्ढों की मरम्मती के साथ साथ वन मार्गो की मरम्मती एवं व्यू प्वाइंट को दुरुस्त कर लिया गया है। जंगल सफारी करने वाले पर्यटकों को जंगल कैंप से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी अप डाउन तय करनी होती है। व्यू प्वाइंट अर्थात जंगल का वह क्षेत्र जहां वन्य जीव दिखाई देते हैं।
पर्यटकों को विभाग द्वारा ये मिलेगी सुविधाएं
नए पर्यटन सत्र की शुरुआत वन विभाग द्वारा कल से की जा रही है। इस पर्यटन सत्र में वाल्मीकि नगर वन भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को झूला पुल इको पार्क सहित जंगल सफारी की सुविधा दी जाएगी। गंडक नदी में मिलने वाले राफ्टिंग की सेवा फिलहाल नहीं मिल पाएगी। रेंजर अमित आनंद ने बताया कि गंडक नदी में अभी जल स्तर में गिरावट नहीं हुआ है। नदी में पानी कम होने के बाद राफ्टिंग की सेवा शुरू कर दी जाएगी।