




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत रामपूर खेसर मुख्य सड़क खेसर थाना सिमा क्षेत्र डलबा मोड़ पर विधानसभा चुनाव को लेकर बैरेकेटिंग कीया गया है जहां पर सघन बाहन जांच अभियान को लेकर दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी के रुप में खेसर थाना के सहायक थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के साथ आधा दर्जन से उपर भी एस एफ के जबान को लगाया गया है जहां पर आने जाने बाले चार चक्का के छोटी बड़ी बाहन ,बड़ी बस ,एवं बिना हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल की जांच सघन रुप से किया जा रहा है इस जांच अभियान को लेकर सभी प्रकार के बाहन चालकों में हड़कंप मची हुई है। बैरेटिंग स्थल पर मौजूद सहायक थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया की यह जांच अभियान 14 नम्बर तक तक जारी रहेगा।