




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। विहार विधान सभा चुनाव का अधिसूचना जारी होते ही फुल्लीडुमर थाना की पुलिस काफी सक्रिय हो गयी है ।इस दौरान फुल्लीडुमर थाना प्रभारी गुलशन-गुलशन कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के सभी सीमाओं पर अपना मजबुत गुप्तचर एजेंसियों को लगा दिया गया है साथ ही वाहन जांच को लेकर वेरेकेटींग की भी पूर्ण व्यवस्था करते हुए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जबान को भी लगाया गया है फूललीडुमर थाना अध्यक्ष को सुचना प्राप्त होते ही अमरपुर थाना क्षेत्र सादपुर पंचायत की ओर से एक टेम्पो पर एक सो चालीसा लीटर देसी महुआ शराब के साथ खेल सर रामपुर मुख सड़क थाना क्षेत्र तेलिया मोड के पास से टेम्पो को जप्त करतें हुए शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया थाना पर लाये जाने पर पुछ ताछ के दौरान शराब कारोबारी ने अपना नाम विहारी कुमार उम्र बीस वर्ष पिता अनील दास साकीन कसबा थाना शंभूगंज ज़िला बांका बताया गया है थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया है की उक्त गिरफ्तार शाराब कारोबारी पर मधनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर ली गयी है गुरुवार को बांका न्यायालय भेज दिया जायेगा।