




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलकुडीया गांव में बिते सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर घातक तेज हथियार से हमला करते हुए डोमन यादव को सिधे सर पर वार कर दिया गया था साथ ही अन्य परीजनो के उपर हमला करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में इलाज के दौरान डोमन यादव का मृत्यु हो गया था अन्य घायलों को बेहतर इलाज हेतु शदर अस्पताल बांका भेज दिया गया था घटना को लेकर मृतक के परीजनो द्वारा खेसर थाना में लिखित आवेदन देते हुए सात नाम जद अभियुक्त के साथ अन्य लोगों को अभिव्यक्त बनाया गया था खेसर थाना के थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी के द्वारा घटना के दिन सोमवार के रात्रि से ही अभियुक्त के घर के अलावे अन्य ठिकानों पर गीरफदारी को लेकर अपने सहायक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जबानों के साथ छापामारी अभियान चलाया गया इस दौरान घटना के दो अभियुक्त को गीरफदार करने में सफलता पाई जिसमें एक का नाम अरविंद यादव दुसरे का नाम फुलों देवी बताया गया है। थानाध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गाया है की शेस बचे नामजद अभी युक्त को भी शीघ्र गीरफदार करते हुए बांका कोर्ट भेजने का काम किया जायगा पुलिस की काफी दबीस के कारन अभियुक्त गनों के घर के सभी सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गए हैं।