




वन भ्रमण पर आए बच्चों के किलकारियों से चहक उठा वीटीआर
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- आज सुबह 6 बजे नए पर्यटन सत्र का आगाज होगा। वन अधिकारी हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी वाहन को रवाना करेंगे। बताते चलें कि पिछले चार महीनों से पर्यटकों के लिए वीटीआर बंद था। मानसून सत्र शुरू होने के साथ ही पर्यटन सत्र समाप्ति की घोषणा कर दी जाती है, जो लगभग 4 महीने तक चलता है। जिसके कारण वन विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए जंगल सफारी की सेवा बंद कर दी जाती है। वन विभाग का पर्यटन सत्र 30 सितंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन बारिश के कारण जंगल के रास्ते की मरम्मती नहीं हो पाई थी। मानसून एवं बारिश समापन के बाद विभाग द्वारा वन मार्गों एवं व्यू प्वाइंट की मरम्मती कराने के बाद निश्चित समय के लगभग 20 दिन बाद पर्यटन सत्र की शुरुआत आज से कर दी गई है। अब पर्यटकों को वन विभाग द्वारा जंगल सफारी की सुविधा दी जाने लगेगी।
वाल्मीकि विहार व बंबू हट के लगभग सभी कमरे हुए आरक्षित
नए पर्यटन सत्र में वन भ्रमण के लिए पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। लगभग 30 की संख्या में पर्यटक मंगलवार से ही जंगल सफारी करने के लिए जंगल कैंप में डेरा जमाए हुए हैं। इसके लिए पर्यटक पूर्व से ही वाल्मीकि विहार, बंबू हट, टेंट हट के साथ सफारी बुकिंग करा चुके हैं। बुधवार की सुबह पर्यटकों के साथ आए बच्चों की किलकारियों से वन विभाग का जंगल कैंप सहित सुनसान पड़ा जंगल भी चहक उठा। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जंगल कैंप परिसर में बच्चों के लिए लगाए गए झूले भी नन्हे-नन्हे पैरों व छोटे-छोटे उंगलियों के स्पर्श के लिए व्याकुल थे।
बोले रेंजर
आज से जंगल सफारी की सेवा पर्यटकों के लिए शुरू कर दी गई है। इस पल का इंतजार पर्यटक भी कर रहे थे। सुबह 6 बजे फूलों से सुसज्जित जंगल सफारी वाहन पर सवार पर्यटकों के पहले जत्थे को अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखा रवाना किया जाएगा। अमित कुमार वन क्षेत्र पदाधिकारी