




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड फूललीडुमर के भितीया पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय भितीया में 31 जुलाई 2025 गुरुवार को आयोजित एचपीभी वैक्सीनेशन सत्र मे 9 से 14 वर्ष के -छात्राओं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के मेडिकल टिम के द्वारा देने का कार्य बिछे गुरुवार कू दिन किया गया था जिसमें जिससे विधालय के 10 छात्रा का तबियत बिगड़ गया था इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पुनम कुमारी के द्वारा बताया गया था की वैक्सीनेशन का कोई प्रभाव नहीं है काफी गर्मी के कारन ऐसा हुआ था।
समाचार पत्रों में छपे खबरों पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बांका के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय भितीया पहुंच आज 1 अगस्त 2025 शुक्रवार को पहुंचे और सभी 10 छात्रा का स्वास्थ्य परीक्षण कियागया जांचो उपरांत यह पाया गया की सभी छात्रों को विलकूल स्वस्थ्य है साथ ही विधालय पहुंच कर प्रतिदिन की भांती शुक्रवार को भी नियमित रूप से पठन पाठन का कार्य कर रही थी इस दौरान विधालय के प्रधानाध्यापक मिथलेश कुमार सिंह,एवं निशांत कुमार के अलावे बि सी एम् रोहीत कूमार उपस्थित थे।