




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राता के +2 स्वर्ण मुखि उच्य माध्यमिक विद्यालय धनकुरिया में प्राचार्य के रुप में डाक्टर नीतू कुमारी द्वारा योगदान के लिए पहुंचे पूर्व से प्रभारी के रुप में कार्य कर रही संगीत कुमारी के द्वारा योग दान लेती हुई अपना कार्य भार डाक्टर नीतू कुमारी को दे दिया गया। इसी विधालय से समाजिक विज्ञान की शिक्षिका शू श्री शीतल शर्मा स्थानान्तरण अपने गृह जिला जमूई हो गया है। विधालय प्रांगण में स्वागतम सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व प्रभारी संगीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजीत करते हुए। एक का सम्मान समारोह एवं एक का विदाई समारोह किया गया दोनों को विधालय शिक्षको एवं शिक्षीकाओ के द्वारा अंग वस्त्र कू साथ साथ गुलदस्ता भेंट करते हुए स्वागत किया गया इसके साथ ही विधालय के बचचीयो द्वारा स्वागत गीत एवं विदाई गीत गाते हुए भी स्वागत किया गया इस मोके पर सेवानिवृत्त पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक परमानन्द राय ,विजय शेखर आजाद ,संजय कुमार , दीनबंधु कुमार ,प्रदीप कुमार , पल्लवी मंडल ,विनय कुमार , पीयूष कुमार , बबलू कुमार ,सहायक शिक्षक के रुप में उपस्थित थे।