




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। राजद के जिला युवा अध्यक्ष विशाल यादव द्वारा प्रखंड के कैथा पंचायत अंतर्गत कयी मतदान केंद्रो के मतदाताओं से सम्पर्क करते हुए एवं एक गोष्टी करते हुए विहार विधान सभा के विपक्ष के नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा चुनावी घोषना का किये गए कहा की। महागठबंधन की सरकार बनने पर माय बहन सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये देने ,200 यूनिट बिजली फ्री देने , वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन , दिव्यांग पेंशन ,1500 रुपये देने ,गैस डोमिसाइल नीति ,एवं राज्य के अंतर्गत किसी भी कमपीटीसन परीक्षा में जाने आने एवं रहने का निःशुल्क व्यवस्था महागठबंधन की सरकार बनने पर किया जायगा। इसके साथ ही मतदाता पुनरीक्षण के बारे में भी मतदाताओं को समझाने का कार्य जिला युवा राजद के जिला अध्यक्ष विशाल यादव के द्वारा आज कैथा पंचायत में किया गया। इस मोके पर कैथा पंचायत के पंचायत राजद अध्यक्ष रुपेश कुमार ,सागर देव ,बाल हंस कुमार ,तपन कुमार , प्रसून मोहित ,रुपेश कुमार , राहुल रंजन ,इसके अलावे भी संगठन के कयी युवा साथी उपस्थित थे।