




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। टंकी बाजार स्थित एक बर्तन की दुकान में दो सांपों के घुस जाने से अफरातफरी मच गई। बताते चलें कि टंकी बाजार स्थित आत्मा कुमार के बर्तन की दुकान है,इसी दुकान के ऊपरी तल्ले पर ये परिवार के साथ निवास रहते हैं। शनिवार को अचानक दो सांपों को दुकान में घुसे देख अफरातफरी मच गई।रेंजर अमित कुमार को इसकी सूचना दी गई।रेस्क्यू टीम सुनील कुमार के नेतृत्व में एक सांप को रेस्क्यू करने में कामयाब रही लेकिन एक सांप आपाधापी के बीच वहां से भाग निकला और समीप के झाड़ियों में गायब हो गया। इस बाबत रेंजर अमित कुमार ने बताया कि ऐसे हालत में सांपों से दूरी बनाकर रहें और वन विभाग को तुरंत सूचित करें।