




बगहा। बगहा बेतिया एन एच 727 मुख्य मार्ग के चौतरवा पेट्रोल पंप के समीप हुई दो बाइक के बीच टक्कर में सवार दो लोग जख्मी हो गए है। मौके पर पहुंची चौतरवा थाना की पुलिस तथा स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनो का इलाज जारी है। इलाज कर रहे डा. विनय कुमार ने बताया की घायलों में एक विशंभरापुर निवासी 60 वर्षीय दीनानाथ साह है। जिनके सिर और शरीर में गंभीर चोट है। वही दूसरे को हल्की चोट है। इलाज के बाद एक्सरे और सिटी स्कैन के लिए भी लिखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे का निर्णय किया जायेगा। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।