




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिक पथडडा गांव मे विगत चार माह पूर्व दो पक्षों में हुई भुमी विवाद मामले को लेकर मारपिट हुआ था। जिसमें एक पक्ष के सुनील कुमार यादव पिता मनोहर यादव के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त धीरज कुमार पिता भावेश यादव फुल्लीडुमर थाना की पुलिस को विगत कई माह से चकमा देते हुए फरार चल रहा था। लेकीन पुलिस फरार अभियुक्त पर बराबर नजर गिरफ्तारी को लेकर बनाया हुआ था। गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त धीरज कुमार शंभुगंज थाना क्षेत्र में छुपा हुआ है। फुल्लीडुमर थाना के पुलिस अबर निरीक्षक शरद श्रीकांत ने पुलिस बल के सहयोग से शंभुगंज से गिरफ्तार करते हुए फुल्लीडुमर लाया गया। जहां कानूनी प्रक्रिया करते हुए धीरज कुमार को सोमवार को बांका न्यायालय भेज दिया गया है।