




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी राता गांव में 25 वर्षीय एक युवक शराब पिकर हो हल्ला करते हुए आम लोगों को शराब के नशे में गाली गलोज कर रहा है इसकी सुचना मिला सुचना पाते ही पुलिस पुरानी राता गांव पहुंच गयी और मोके पर शराबी को गिरफ्तार कर लिया गया। और थाना फुल्लीडुमर लाया गया पूछ ताछ के दौरान उक्त शराबी ने अपना नाम प्रितम कुमार पिता अबरेनदर कुमार बताया गया। उक्त शराबी को एस आई मनीष कुमार सिंह के द्वारा फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में अल्कोहल जांच कराया गया। जांच के दौरान शराब पिने की पुष्टि हुई है पुलिस के द्वारा प्रितम कुमार पर मधनिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करतें हुए जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया गया है।