




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना के पुलिस द्वारा बिते दिन गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शराब कारोबारी के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया था। इस अभियान में थाना क्षेत्र के ढकबा गांव में प्रदीप दास के घर से पांच लीटर एवं इनाराबरन गांव के संतलाल मूर्मू के घर से 15 लीटर देशी शराब जप्त किया गया था। करोबारी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया था। लेकीन पुलिस की पौनी नजर दोनों प्राथमिकी के नाम जद अभियुक्त पर बनी हुई थी। थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर इनाराबरन गांव के शराब कारोबारी संतलाल मूर्मू को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के उपर कानुनी कार्यवाही करते हुए स्थान जहां कराते हुए न्यालय बांका भेज दिया गया है। बचे अभियुक्त को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।