




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना परी सर में शनिवार को दिन के करीबन लगभग बारह बजे थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार ,बि डी ओ अमीत प्रताप सिंह ज़िला, सी ओ मनोज कुमार के उपस्थित में काली पुजा ,छठ पुजा ,एवं दीपा बली को लेकर शांति समिति समिति की बैठक आयोजित की गई एस बैठक में पदाधिकारियों के अलावे काली पुजा। समिति के अध्यक्ष सचिव के साथ साथ सदस्य गण जन। प्रतिनिधि गण साथ ही काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे पुजा समिति के लोगों को पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा की कली पुजा में किसी भी मंदिर प्रांगण में डी जे पर शक्त मनाही रहेगा बच्चों को घातक पटाखा छोड़ने पर परीजनो द्वारा विशेष ध्यान रखें। मूर्ति विसर्जन करना के दौरान गहरे पानी में नहीं जांय।छठ घाट की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना होगा कुछ प्रतिबंधित घाटों पर छठ ऐसे महान पर्व को नहीं मनावे।मेरे परीसर या अन्य जगहों पर असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान रखें या थाना को सुचना देने का कार्य करें इस मोके पर अपर थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत,सहायक थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह,उप प्रमुख वेणी शंकर यादव, मोहम्मद मुसलीम अंसारी, रामप्रवेश साह , अरुण साह ,साथ ही राज्स्व पदाधिकारी फुल्लीडुमर समा प्रवीण उपस्थित थे।