




बेतिया/मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट.
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड कार्यालय के सरकारी दफ्तर में चैन की नींद पूरी करते सरकारी कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो में कर्मचारी काम करने के बजाय कुर्सी पर चैन की निंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। उक्त वीडियो प्रखंड कार्यालय मझौलिया का बताया जाता है हालांकि वायरल वीडियो को पुष्टि पटना न्यूज 24 नही करता ।ऐसे में यदि कार्यालय का कोई अहम दस्तावेज यदि गड़बड़ा जाए तो जबाबदेही किसकी होगी? यह अहम सवाल है। इस पर उच्च पदाधिकारियों को समय रहते ध्यान देना चाहिए ताकि लोगो को कम परेशानी हो और समय से बिना दौड़ धूप के लोगो का काम हो सके।