




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। प्रखंड के पथडडा पंचायत में 9 जूलाई 2025 को होने बाला मुखिया पद के उप चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी फुल्लीडुमर कृष्णा कुमार के द्वारा चुनाव आयोग के गाइड लाइन के निर्देशानुसार 26 जून 2025 गुरुवार को सभी पांच प्रत्याशियों के बिच प्रतिक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। जिसमें कुमारी रजनी गंध को मोतियों की माला ,दिनेश यादव को ढोलक, रोहित कुमार को कलम दबात, स्वेता कुमारी को टेम्पु, संतोष कुमार को पुल, चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है इस संबंध में बि डी ओ ने बताया की 9 जुलाई को दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को तैनात करते हुए 144 धारा लागू करते हुए सांती बाता वरन में चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा।