ग्राम कचहरी के द्वारा किए गए फैसले के बावजूद भी दर-दर भटक रहे हैं पंचानंद साह मामला पहुंचा अंचल अधिकारी के पास।

0
462



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र गादीराता गांव निवासी बासुकी साह ,विजय साह , मनोज साह ,संजय साह ,पंचानंद साह सभी पिता श्यामसुंदर साह सी साकिन गादी राता थाना खेसर जिला बांका में आपसी चल ,अचल संपत्ति के अलावे सामुहिक पुराने मकान एवं सहन बसो बासी जमीन का बटबारा एक फरबरी 20215 ईस्वी दिन रविवार को ग्राम कचहरी राता अंतर्गत समुदायिक भवन प्रागण में ग्राम कचहरी के सरपंच प्रभास चन्द्र सिंह मुखिया संजीव कुमार मंडल पंचगण नंदकिशोर सिंह ,पवन कुमार सिंह ,सुरेश सिंह ,ब्रजेश यादव , प्रवीण कुमार सिंह ,उदय कुमार यादव , शिवशंकर चौधरी , विकास कुमार मंडल ,के द्वारा सभी पांचो भाईयों के मौजूदगी में फैसला करते हुए सुलह नामा बना दिया गया। जिस पर सरपंच प्रभास चन्द्र सिंह मुखिया संजीव कुमार मंडल के अलावे सभी ग्रामीण पंचों के साथ साथ सभी पांचों भाईयो द्वारा फैसले किये गए सुलह नामा पर पड़ व समझ बुझ कर अपना अपना हस्ताक्षर कर दिया गया। इसी आधार पर एक भाई विजय कुमार साह के द्वारा पुराने मकान के सामने खाली पड़े जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बना लिया है। विगत दो बर्ष पूर्व में लेकीन जब सभी भाईयों में छोटा भाई पंचानंद साह के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुराने मकान के सामने अपने हिस्से के जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अबास बनाने चह रहा है। तो शेष चार भाईयों द्वारा रोक लगाई जा रही है इसके विरोध में पंचानंद साह पिता श्यामसुंदर साह साकिन गादीराता के द्वारा अंचलाधिकारी मनोज कुमार फुल्लीडुमर को एक लिखित आवेदन सभी कागजातों के साक्ष के साथ देते हुए न्याय की गुहार लगाई गयी है इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने दीए गए आवेदन के आलोक राजस्व कर्मचारी से स्थल जांच कराते हुए दिए गए प्रतिवेदन के अधार पर उचित कार्यवाही करने को लेकर कहा गया है। अंचलाधिकारी ने यह भी कहा की अगर ग्राम कचहरी के फैसले को अगर नहीं माना जाता है तो वैसे सभी व्यक्तियों पर कानूनी प्रक्रिया किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here