



पीड़ित द्वारा बुलाए जाने पर लाठी डंडे से मारने का लगा आरोप
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर थाने में कार्यरत डायल 112 के सहायक अवर निरीक्षक बंशीधर प्रसाद को पुलिस जिला बगहा के विभागीय अधिकारी द्वारा गुरुवार को निलंबित कर दिया गया है। विभाग द्वारा निर्गत पत्र में कहा गया है कि वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के एनपीसीसी कॉलोनी निवासी राजकुमार दास द्वारा कॉल कर बताया गया कि घर में विवाद हो रहा है। मेरे लड़के द्वारा डायल 112 को बुलाया गया।डायल 112 के पदाधिकारी आए और पुछताछ के दौरान पास रखे लाठी से 4-5 लाठी मेरे पैर पर मारा।इस आरोप का जांच पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष से कराया गया। जांचोपरांत आरोप सही पाया गया।इस आरोप के मद्देनजर बंशीधर प्रसाद को निलंबित कर उन्हें पुलिस लाइन बुला लिया गया है।










