प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका, सिर मिला, धड़ गायब।

0
171



Spread the love

65 दिनों से लापता युवक का कंकाल मिलने से सनसनी।।

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..

बेतिया/मझौलिया। बेतिया में दिल दहलादेने घटना सामने आई है जहाँ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरेया गांव से 27 मार्च की शाम से लापता अमित कुमार (18) की नृशंस हत्या कर दी गई है । मृतक ललन महतो के पुत्र था। शनिवार की देर शाम अमित के शव का टुकड़ों में बंटा हुआ नरकंकाल परिजनों की निशानदेही पर बरामद हुआ है। नरकंकाल की बरामदगी बैरिया थाना क्षेत्र के बगही गांव के पास चन्द्रावत नदी के किनारे मिला। मृतक मुजफ्फरपुर के एक होटल में काम करता था।रविवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया नौतन पथ को जाम कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की । एसडीपीओ विवेक दीप और थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। एसडीपीओ ने कहा कि सड़क जाम नहीं हुआ था। चार लोगो को हिरासत मे लिया गया है, जिसमें दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करने पहुंची मृतक की मां रामावती देवी और बहन अनीशा देवी ने बताया कि घटना के दिन गांव के ही राजू खान ने अमित को फोन कर बुलाया, दोनों आपस में दोस्त थे।शाम से अमित का मोबाइल फोन बंद हो गया । दो दिनों तक खोजबीन करने के बाद परिजनों ने 29 मार्च को थाना में आवेदन दिया। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कि परंतु कॉल डिटेल से जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस ने फोन करके बुलाने वाले और उसके परिजनों को छोड़ दिया।परिजन थाने पर बराबर जा रहे थे, लेकिन पुलिस उनको यह कह कर लौटा दे रही थी, कि हम लोग भगवान नहीं है, कि आपके लड़के को खोज कर ला दे । इधर शनिवार की देर शाम घास काटने गई महिला ने कंकाल देख ग्रामीणों को सूचना दी। एक शव का कुछ हिस्सा मिला है। सूचना पर पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की गर्दन के नीचे और सिर का हिस्सा अलग अलग पड़ा है। मृतक के पैंट व बेल्ट से शव की पहचान हुई । उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here