फरार अभियुक्तों के घर पुलीस के द्वारा चिपकाया गया इफ्तिहार।

0
231



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। फूललीडुमर थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के नागरडीह गांव में गुरुवार को कांड के नाम जद सात अभियुक्तों के घर पर इफ्तहार साटा आ गया जानकारी होगी फूली डूमर थाना के थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गय कि कांड संख्या 182 / 2025 के नाम जद अभियुक्त फूलों पंजीयारा , प्रकाश पंजीयारा ,विक्रम पंजीयारा, अमन पंजीयारा ,निवास पंजीयारा गोपाल पंजीयारा ,अजय पंजीयारा सभी अभियुक्त गण थाना क्षेत्र के नगर डीह गांव निवासी हैं जो थाना फुल्लीडुमर जिला बांका निवासी बताया गया है थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी नहीं होने के कारण सभी अभियुक्त के विरुद्ध कोर्ट से इफ्तिहार निकल गया है जिसे आज गुरुवार को प्राथमिकी के आईओ सहायक पुलिस पदाधिकारी शरद श्री कांत एवं एवं पी टी सी अमित कुमार पासवान तथा पुलिस जवान के सहयोग से कर्म वार करके सभी सातों अभियुक्तों के घर चिपकाते हुए परिवार को सदस्यों को यह हिदायत कर दी गई है कि जल्द से जल्द हाजिर हो जाए अन्यथा कोर्ट का अवहेलनायक करने पर घर की कुर्की जपती की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here