राजस्व के कार्य में राज्य स्तर पर बांका जिला के फूली डूमर आंचल प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

0
150



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फूललीडुमर अंचल के अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं अंचल के सभी कर्मियों के सहयोग से राजस्व से संबंधित सभी कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है जानकारी होकर इस संबंध में राजस्व से संबंधित जिला स्तर पर सभी पदाधिकारी ने भी उत्कृष्ट कार्य को लेकर अंचल अधिकारी मनोज कुमार को बधाई अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अंचल कार्यालय के प्रभारी प्रधान लिपिक केदार यादव राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक अजीत कुमार राजू सुख कर्मचारी शत्रुघन कुमार टाटा ऑपरेटर प्रणव कुमार सिंह कार्यालय डाटा ऑपरेटर आशुतोष कुमार अंचल अमीन अजीत कुमार रजनीश रंजन कार्यालय लिपि नूतन कुमारी शिव नारायण किसकु आदि अन्य कर्मियों के सहयोग से मोटेशन कार्य, मापी कार्य, परिमार्जन कार्य, अभियान बेसरा कार्य, एलपीसी कार्य, ई मापी कार्य, ऑनलाइन मापी कार्य, अतिक्रमण वाद , सरकारी जमीन की एंट्री कार्य, ऑनलाइन कार्य इन तमाम कार्यों में पूरे राज्य स्तर पर रैंकिंग के आधार पर 84 पॉइंट 40% का रैंक प्राप्त करते हुए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है इस बात को लेकर जिले स्तर पर राजस्व से संबंधित तमाम पदाधिकारी ने एवं जिला स्तर के सभी पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं अंचल कर्मियों के इन सहयोगी कार्यों को लेकर सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here