




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी बांका ने जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए आदेश दिया गया है कि प्रखंड स्तर पर प्रखंड के सभी पदाधिकारी कर्मियों सहयोग से 26 /5/2025 से 28 /5/2025 तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष के आयु का आयुष्मान कार्ड बनाना अति आवश्यक है इस अभियान के तहत प्रातः कालीन 8:00 बजे से प्रखंड के पंचायत सरकार भवन प्रखंड मुख्यालय पर इस अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों मीडिया के सभी साथियों के साथ बैठक करते हुए अभियान को सफल बनाने को निर्देश दिया गया है साथिया निर्देश भी दिया गया है की 70 वर्ष के व्यक्तियों एवं 70 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों जिसका राशन कार्ड में नाम हो या नाम नहीं भी रहने पर ऐसे व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाना अति आवश्यक है इसके साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंचायत स्तर पर सरकार भवन प्रखंड कार्यालय आयुष्मान व्यय वंदना कार्ड का बनाना आवश्यक है।