पेड़ से टकराई बेकाबू सेंट्रो कार, सवार हुए घटनास्थल से फरार।

0
239



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। खेसर फुल्लीडुमर मुख्य सड़क बदलाचक गांव के पास खेसर से फुल्लीडुमर जाने के दौरान तेज रफ़्तार में एक सेंट्रो कार मवेसी को बचाने के दौरान चालक अपना नियंत्रण खो दिया और लाल रंग की सेंट्रोकार सड़क किनारे एक पेड़ में जोरदार टक्कर मारते हुए एक खाई में पलटी मारी दी। जिससे गाड़ी का चारों चक्का उपर हो गया। जब तक लोग समझ पाते इसके पूर्व ही चालाक सहीत कार में बैठे चार युवक आगे का शीशा को तोडते हुए फरार हो गये। स्थानीय लोगों के द्वारा खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण को घटना की जानकारी दी गई। सुचना पाते ही थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से लेने का काम किया गया।

पुलिस के पहुंचने के पूर्व बदलाचक के कुछ युवकों द्वारा भागे हुए युवको का मोटरसाइकिल से पिछा किया। तब तक सभी चालक सहीत युवक फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र घुठियारा गांव पहुंच चुके थे। जानकारी हो की बदलाचक के युवक को घटना के बारे में पला था की बंगाल की गाड़ी है लेकीन जब पता किए तो। पता चला की गाड़ी पर बैठे सभी लोग घुठियार गांव निबासी है। इस बात की जानकारी जब घुठियारा के उन चार युवकों को पता की मेरा पिछा करते बदलाचक के तीन लड़का मोटरसाइकिल से आया है। तो उन लोगे के द्वारा बदलाचक के युवक पर आग बबूला होकर लाठी डंडे से पिट दिया और मोटरसाइकिल भी छतीग्रस्त कर डाला।

इतने पर जख्मी तिनों युवक संध्या खेसर थाना पहुंचे और लिखीत आवेदन पियुस कुमार पिता विपीन कापरी साकीन बदलाचक थाना खेसर के द्वारा देते हुए शिवनंदन यादव वो मंजोली यादव दोनों साकीन घुठियार थाना फुल्लीडुमर जिला बांका को नाम जद अभियुक्त बनाया गया है। पियुश कुमार के साथ युवक दिलखुश कापरी के साथ भी मार पिट करते हुए जख्मी कर दिया गया था।

खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया है कि घटना स्थल पर से गाड़ी को जब्त करते हुए थाना लाया गया है। उधर मारपिट के जख्मी द्वारा दिए गए आवेदन पर जांचों उपरांत कार्रवाई करने की बात थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया है। घटना की खबर सुनते ही देखने बिलों की घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here