शीतला माता की मूर्ति स्थापित प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा।

0
80



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड के कुमार पुर गांव में रविवार को शीतलता मां के नवनिर्मित मंदिर में माता की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुमार पुर गांव के 201 महिलाओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई ग्रामीण चतुरानंद यादव , फनीभुषण चौधरी ,राजनंदन चौधरी ,रजनीश चौधरी ,कुमोद कुमार चौधरी ,मंटु चौधरी,टुनो यादव ,जलधर यादव इसके अलावे भी ग्रामीणों द्वारा बताया गया की शोभा यात्रा कुमार पुर मंदिर स्थल से चल कर महेश पुर नाथ पहाड़ के निकट से निकलने वाली जलश्रोत से छतहार के विरुद्ध पंडित अश्वनी मिश्रा द्वारा बैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ कलश में जल भराया गया कलश शोभा यात्रा के साथ काफी संख्या में गांव के युवक के अलावे बुजुर्ग लोग के साथ साथ गाजे बाजे के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे ग्रामिनो के द्वारा यह भी बताया गया की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ साथ 24 घंटे का अखण्ड रामधुन सह संकिरतण का भी आयोजन किया गया है इसके साथ यह भी जानकारी दी गयी की सोमवार को सुबह दिन के करीबन 8 बजे मां शीतला देवी का परीभरमन कार्य गाजे बाजे के साथ कराया जायेगा इसके बाद ही मां का प्राण प्रतिष्ठा का कार्य प्रारंभ की जायगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here