




सस्पेंस थ्रिलर पर आधारित फिल्म “टीआ” का वाल्मीकिनगर में शूटिंग शुरू, मुख्य भूमिका में होंगे ‘कश्मीर फाइल’ के दर्शन कुमार
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर की हसीन वादियों में बॉलीवुड के सितारे अब धमाल मचाएंगे। सस्पेंस थ्रिलर पर आधारित ‘टीआ’ फिल्म की शूटिंग आज से वाल्मीकि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में होने जा रहा है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बड़े बजट की इस फिल्म में मुख्य भूमिका कश्मीर फाइल के अभिनेता दर्शन कुमार और काली-काली आंखें सीरियल की अभिनेत्री आंचल सिंह निभाएंगी। इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से डेढ़ सौ की संख्या में प्रोड्यूसर डायरेक्टर, कैमरामैन के अलावा अन्य कलाकार पहुंचे हुए हैं। फिल्म शूटिंग के लिए मुख्य केंद्र संतपुर सोहरिया पंचायत के घोठवा टोला में बनाया गया है। जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत की थी। इस फिल्म के निर्माता सागर श्रीवास्तव ने बताया की मैं बॉलीवुड में बिहार का प्रतिनिधित्व करता हूं। बहुत दिनों से इच्छा थी कि, बिहार की संस्कृति, सभ्यता और कला का प्रदर्शन बड़े पर्दे पर किया जाए। इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। अंतोगत्वा हमें सफलता मिल गई है। सस्पेंस थ्रिलर पर आधारित इस फिल्म को सामाजिक स्तर पर बहुत ज्यादा पसंद किया जाएगा। यहां के सामाजिक लोगों का भी बहुत बड़ा समर्थन मिला है। बड़े बजट वाली इस फिल्म में बड़े सितारे वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं।
बिहार सरकार की फिल्म नीति के तहत होगा फिल्म का निर्माण
वाल्मीकिनगर में आज से शुरू होने वाले बड़े पर्दे की फिल्म ‘टीआ’ की शूटिंग बिहार सरकार की फिल्म नीति के तहत निर्माण होगा। इसके लिए बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय से निर्देश प्राप्त हुआ है। स्ट्राइक फिल्म प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के निर्देशक राव देवेंद्र सिंह, कैमरामैन अतर सिंह सैनी, क्रिएटिव प्रोड्यूसर आशीष अस्थाना, प्रियेश वर्मा इस शुटिंग में अपना योगदान देंगे। फिल्म शूटिंग के आज होने वाले उद्घाटन में जिले के अधिकारी एवं कई वरीय नेता भी शामिल होने वाले हैं।
पूर्व में पांच फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
वाल्मीकिनगर के खुशनुमा वादियों में इससे पूर्व पांच फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यह छठा अवसर है कि, वाल्मीकिनगर में बड़े पर्दे की बड़े बजट वाली फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। इससे पूर्व भोजपुरी फिल्म सजनवा बैरी भईले हमार’ बाबा के दुलारी’ हिंदी फिल्म वनमानुष, भोजपुरी फिल्म बियाह एवं भोजपुरी स्टार पवन सिंह अभिनीत ‘प्यार मोहब्बत जिंदाबाद’ का शूटिंग हो चुकी है। बड़े बजट की टीआ अर्थात “भगवान का दिया उपहार” फिल्म का शूटिंग 10 जून तक वाल्मीकिनगर में होगा।