




विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट…
शिविर प्रभारी सहित पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी स्वास्थ्य एवं बुनियादी केंद्र के कर्मी रहे अनुपस्थित
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 लवकुश घाट में बुधवार को डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत हर टोला, हर परिवार, हर सेवा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का आयोजक बिहार महादलित विकास मिशन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग रहा। इस शिविर में शिविर प्रभारी सहित पंचायत सचिव राजस्व कर्मचारी सार्वजनिक वितरण प्रणाली स्वास्थ्य विभाग नल जल बिजली एवं बुनियादी केंद्र के कर्मी अनुपस्थित रहे। इन विभागों के कर्मियों के न रहने के कारण ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निपटारा करने में परेशानी हुई।इस शिविर में 22 विभागों के कर्मचारियों को शामिल होना था। जिनके द्वारा आवेदकों से आधार कार्ड बनवाने, राशन कार्ड बनवाने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, उज्ज्वला योजना में नाम जोड़वाने, सार्वजनिक राशन कार्ड बनवाने औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालयों में, नामांकन करने, एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन लिया गया। इस शिविर का नेतृत्व विकास मित्र सरिता कुमारी कर रही थी। इस शिविर में मुख्य रूप से किसान सलाहकार ललन कुमार, रोजगार सेवक राजेश कुमार, आवास सहायक विजय कुमार सहनी शामिल रहे। इस बाबत विकास मित्र सरिता कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से लेकर राजस्व विभाग तक के कर्मियों को शिविर में रहकर कार्यों के निपटारा हेतु आवेदन लेना था। लेकिन इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत सचिव, बिजली विभाग, बुनियादी केंद्र एवं नल जल विभाग के कर्मी शामिल नहीं हुए। जिसके कारण ग्रामीणों के कई कार्यो के निपटारा के लिए आवेदन नहीं लिया जा सका। विकास मित्र सरिता कुमारी ने कहा कि अनुपस्थित कर्मियों के बाबत लिखित रूप में वरीय अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।