




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुली डूमर थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के कई गांव के गुंडा पंजी में दर्ज गुंडे लोगों का परेड कराया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि आज के इस गुंडा परेड में इटवा गांव के डुललू मुरमुर ,भितिया के विकास राय, इटवा गांव के कैलाश मुर्मू , बंगोरा गांव के मिट्ठू दास, इटहरी गांव के भूटो चौधरी एवं फुल्लीडुमर गांव के लुखो चौधरी का परेड थानाध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा स्वयं कराया गया। परेड के माध्यम से थानाध्यक्ष ने तमाम लोगों को यह सख्त हिदायत किया कि कानून का पालन हर वक्त करना है।