ट्रामा सेंटर के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 मरीज का हुआ इलाज।

0
247



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड के डोमो कुमारपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को ऑर्थो एंड ट्रॉमा सेंटर के बैनर तले निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोगों का निशुल्क चिकित्सा भागलपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सा हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कन्हैया लाल गुप्ता के द्वारा 250 मरीज का चिकित्सा किया गया। इस दौरान डॉक्टर कन्हैया लाल गुप्ता के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इलाके के डोमों , कुमारपुर, फुल्लीडुमर, कशवा, आदी गांवो से आये हुए नस एवं हड्डी से पीढ़ित मरीजों का चिकित्सा किया गया। साथ ही निशुल्क दवाई भी वितरण किया गया। चिकित्सा कन्हैया लाल गुप्ता ने बताया कि इस तरह का निशुल्क चिकित्सा शिविर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में माह में एक बार लगाकर गरीब निःसहाय मरीज का चिकित्सा किया जाएगा।

साथ ही उचित सलाह भी मरीज को दी जाएगी। इस को सफल बनाने में सीपी फार्मास्यूटिकल के जोनल बिजनेस मैनेजर चंदन कुमार के अलावा स्थानीय ग्रामीण कुमारपुर के जनता के द्वारा भी आज के इस निशुल्क चिकित्सा शिविर ऑर्थो एंड ट्रॉमा सेंटर को काफी सहयोग प्रदान किया। स्थानीय ग्रामीण कुमुद चौधरी उर्फ फंटूश चौधरी ने बताया की डॉक्टर कन्हैया लाल गुप्ता जो भागलपुर के हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ के द्वारा आज इस क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर स्थानीय मरीजों को चिकित्सा कर एवं निशुल्क दवाई देते हुए एक सराहनीय कार्य करने का काम किया है। इसके लिए यह बधाई के पात्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here