राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ई० वी० एम० का प्रथम स्तरीय किया जाँच।

0
236



Spread the love

बांका रिपोर्टर:- रजनीश चौधरी

बांका। आज अपर सचिव-सह-अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी, बाँका के साथ दिनांक- 02. 05. 2025 से प्रारंभ ई० वी० एम० का प्रथम स्तरीय जाँच (एफ०एल०सी०) कार्य का निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया गया। एफ०एल०सी० कार्य ECIL द्वारा प्रतिनियुक्त इंजिनियरों द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में प्रतिनियुक्त इंजिनियरों द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी ली गयी तथा आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार प्रतिदिन संपन्न करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में किये जा रहे एफ०एल०सी० की व्यवस्था एवं प्रकिया से पूर्णतः संतुष्ट हुए।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से भी EVM के संबंध में विभिन्न जानकारी लेने का अनुरोध किया गया। जिला में बी0यू0-3793, सी0यू0-2385, एवं वी० वी० पैट- 2581 का एफ० एल० सी० किया जा रहा है। निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में जिला मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गईंA बैठक में मतदान केन्द्रों के लिए बी०एल०ए० नियुक्त करने का अनुरोध किया गया। साथ ही अनुरोध किया गया कि वैसे अब तक छुटे हुए मतदाता, महिला मतदाता का नाम निर्वाचक सूची में अब तक सम्मिलित नही है, निर्वाचक सूची में सम्मिलित कराने के लिए अनुरोध किया गया तथा आगामी निर्वाचन में मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी के लिए मतदाता को अपने स्तर से भी जागरूक करने का अनुरोध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here