




विवेक कुमार सिंहा की रिपोर्ट..
शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान के दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान के तहत की गई कार्रवाई में चंपापुर गनौली पंचायत के बनहवा टोला में 27.5 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए शराब कारोबारी की पहचान मुरारी कुमार उम्र 25 वर्ष पिता वशिष्ठ गोड़ के रूप में हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब एवं शराब कारोबारी के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही में लगी हुई है। पकड़े गए शराब कारोबारी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया है।