




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के मुख बाजार में आए दिन छोटी-मोटी चोरी की घटना का अंजाम बराबर हुआ करता था जिसका पता लगाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी। चोर रात में छोटी-मोटी घटना का चोरी करता था और दिन में पागलपन का नाटक करता था पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फूललीडुमर मुख बाजार निवासी सुदीन यादव का 22 वर्षीय पुत्र शबनम कुमार ही बाजार में बराबर छोटी-मोटी घटना चोरी का अंजाम देने वाला यही युवक है। पुलिस के द्वारा उसे बुधवार के सॉन्ग चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया जिसे कांड संख्या 303 वर्ष 2025 बि एन एस की धारा 303 दो के तहत प्राथमिक की दर्ज करते हुए एस आई शरद श्रीकांत के द्वारा कानूनी प्रक्रिया करते हुए न्याय हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है।