



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर फुल्लीडुमर मुख्य सड़क खडुआ मोड़ के पास बुधवार के लगभग 5:00 बजे भोर एक युवक मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर पड़ा था। इसी दौरान खेसर बाजार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल भगत अपने फोर व्हीलर गाड़ी से भागलपुर जा रहा था रोड पर गिरे पड़े लहू लहान एक युवक को दिखा और उसकी मोटरसाइकिल भी बीच सड़क पर क्षतिग्रस्त होकर पलटा हुआ था। कुणाल भगत के द्वारा इसकी सूचना खेसर थानाध्यक्ष बलबीर विलक्षण को दिया। बालवीर विलक्षण छुट्टी पर घर रहने के कारण उन्होंने अपने थाना के सहायक थाना अध्यक्ष इसकी सूचना देते हुए घटनास्थल पर तुरंत जाने को कहा इस बीच कुणाल भगत के द्वारा एम्बुलेंस चालक को भी सूचना दी लेकिन दुर्भाग्य बस एंबुलेंस चालक खुद पीड़ित होकर भागलपुर मायागंज में भर्ती है। तत्काल घटना स्तर पर खेसर पुलिस अपनी सरकारी वाहन से घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों को मूत्र आधा किलोमीटर की दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुली डूमर प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचा दिया इस उपचार के संबंध में जब डॉक्टर अजय कुमार झा से जानकारी ली गई। उन्होंने बताया घायल युवक का नाम दिलखुश कुमार ठाकुर पिता पप्पू ठाकुर साकिन लालवा मोर थाना फुली डूमर बताया गया डॉक्टर अजय कुमार झा के द्वारा यह भी बताया गया। दुर्घटनाग्रस्त युवक दिल खुश कुमार ठाकुर काफी शराब के नशे में था जिसका इलाज करते हुए खतरे से बाहर बताया इलाज करने के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई परिजन अस्पताल पहुंचकर दिलखुश कुमार को अपना घर ले गया।










