बगहा। तेज रफ्तार बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना गुरुवार की देर शाम की बताई जा रही है। घटना में तीन बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा ईलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ चंदन कुमार व डा. तारिख नदीम ने प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने बताया कि तीनों घायलों की गम्भीर स्थिति बनी हुईं थी जिसको देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज बेतिया रेफर कर दिया गया हैं। तीनों घायलों में बाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा गांव निवासी छट्ठू दास के पुत्र आकाश कुमार, चंद्रभान साह के पुत्र रामसुंदर साह और अरेराज बेतिया जंगबहादूर दास के पुत्र दीपू कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वाल्मीकीनगर के हवाई अड्डा से बनारसी दास के पुत्र राकेश कुमार दास की बारात चनपटिया के पोखरिया गांव में जा रहीं थी। उसी क्रम में बाइक से दुर्घटना हुई हैं।