बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के मझौवा पंचायत के परसौनी फार्म के कॉमन प्लॉट परिसर में शुक्रवार को शिविर लगाकर लाभुकों से राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन के लिए फॉर्म जमा कराया गया। कार्यपालक सहायक सुकांत कुमार ने बताया कि सबसे अधिक राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा कराया गया है। इसके आलावा वृद्धा पेंशन व विकलांग पेंशन योजना के लाभ के लिए भी आवेदन जमा कराया जा रहा है। वही लाभुकों की सहायता के लिए मौके पर पंचायत के मुखिया रुदल मुसहर व उप मुखिया परशुराम साह भी जुटे रहे। मुखिया ने बताया कि बहुत से ऐसे लाभुक हैं, जिन्हें आवेदन फॉर्म भरने नहीं आता। सो वैसे लाभुक भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहें, इसलिए फार्म भरवाने में उनका मदद किया जा रहा है। वही उप मुखिया परशुराम साह ने बताया कि एक दिन पूर्व ही पंचायत के ग्रामीणों को शिविर में पहुँचने की सूचना दे दी गई थी। जिसके कारण लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है।